सीतापुर। रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए सांसद आजम खां और उनके परिवार को यहां रात काटना मुश्किल हो गया है। दरअसल, इस बात की जानकारी मीडिया को उस वक्त हुई जब उनके बड़े बेटे अदीब और बहू सिदरा सीतापुर जेल में मुलाकात कर बाहर आए। मीडिया से बात करते हुए बेटे और बहू ने ये जानकारी दी। सीतापुर जेल में पहली रात गुजारने के बाद सिदरा अपने सास-ससुर से मिलकर आईं। बाहर आकर उन्होंने बताया कि दोनों को काफी तकलीफ हुई है। उन्होंने बताया कि जेल में काफी मच्छर हैं। यही नहीं, वालदा (सास) की कमर में भी काफी तकलीफ है। उन्होंने बताया कि उनका पिछले साल ही ऑपरेशन हुआ था। वह डायबिटीज, ब्लडप्रेशर की भी मरीज हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि दोनों का ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले सीतापुर जेल में शिफ्ट करने को लेकर भी बहू सिदरा ने बताया कि कोई जानकारी नहीं दी गई। हमें गुरुवार सुबह ही इस बारे में पता चला। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट से उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।
सीतापुर की जेल में मच्छरों से परेशान हुए आजम खां, डॉ. तजीन को कमर दर्द ने सताया